झारखंड के बोकारो जिले में शनिवार की सुबह मुहर्रम जुलूस का ताजिया बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ ही हालात गंभीर बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि सुबह 5.30 बजे खेतको गाँव के मुस्लिम धर्मावलंबी मुहर्रम का ताजिया इमामबाड़ा ले जा रहे थे. इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली की तार से टकरा गया. इस कारण जुलूस के लिए रखी बैटरी में विस्फोट हो गया. इससे वहाँ मौजूद करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
गाँव वाले इन्हें लेकर नज़दीक के अस्पताल गए, जहाँ 4 लोगों की मौत हो गई. बाकी घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
खेतको के मुखिया शब्बीर अंसारी ने बताया कि यह हादसा ऊपर दरगाह टोला में ताजिया मिलन के दौरान हुआ. इस गाँव में ताजिया मिलन की पुरानी परंपरा रही है.
पेटरवार के बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए थे. इनमें से चार की मौत हो गई है. सात लोगों का इलाज कराया जा रहा है और दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
Compiled: up18 News