राजस्थान के सीकर ज़िले में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़ सोमवार सुबह मंदिर का गेट खुलते भगदड़ मच गई. दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा है, “राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ और उसके कारण हुई मौतों से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवार के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, वे जल्दी ठीक हों.”
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर की है.
उन्होंने लिखा है, “सीकर के खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.”
कैसे हुआ हादसा
बताया जात है कि आज एकादशी के अवसर पर दर्शन करने के लिए लगभग डेढ़ लाख लोग मंदिर परिसर में पहुंचे हुए थे. सोमवार सुबह जैसे ही मंदिर के द्वार खुले तो रात भर से इंतज़ार कर रही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए टूट पड़ी. इस दौरान हुई अव्यवस्था से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
सीकर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि “रात को मंदिर के गेट बंद कर दिए जाते हैं. आज सुबह सुबह क़रीब साढ़े चार बजे दर्शन के लिए मंदिर के गेट खोले गए थे, उस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हुई है और दो घायल हैं.”
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार, “एकादशी होने के कारण आज लगभग डेढ़ लाख की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे हुए थे. मंदिर के गेट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में था घटना हुई है. इसे भगदड़ कहना ठीक नहीं होगा, सीसीटीवी फुटेज में भगदड़ जैसा कुछ नहीं नज़र आ रहा है.”
उन्होंने कहा, “मंदिर परिसर में अब हालत बिल्कुल सामान्य हैं. एक क़रीब 63 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है, जिनका कुछ समय पहले ही हार्ट का ऑपरेशन हों भी बताया जा रहा है. मौत के कारण पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट हो पाएंगे.”
-up18news/pnn