मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से दर्जनों लोगों के घायल होने की रिपोर्टें हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस अग्निकांड में 3 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हुए हैं.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के सभी अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है.
मुख्यमंत्री के कार्यालय का कहना है कि मंत्री उदय प्रताप सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी, डीजी (होम गार्ड) अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पहुँच रहे हैं. भोपाल और इंदौर के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.
मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि इंदौर और भोपाल से भी फायर ब्रिगेड की टीमों को भेजा गया है.
-एजेंसी