MCD चुनाव में रिश्वत लेकर टिकट देने का आरोप, AAP नेता के PA सहित 3 गिरफ्तार

Regional

मिली जानकारी के अनुसार आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और पीए ने गोपाल खारी नामक शख्स से 90 लाख रुपये लेकर दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के तहत कमलानगर वार्ड से टिकट देने का आश्वासन दिया था। शिकायत मिलने पर ACB ने आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए शिव शंकर पांडे, ओम सिंह और सहयोगी प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है।

वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता भी जांच के घेरे में

इस मामले में गोपाल खारी नामक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। गोपाल खारी आप का कार्यकर्ता बताया जाता है। गोपाल ने यह शिकायत सोमवार शाम को एसीबी से की थी, जिसके बाद कार्रवाई की कड़ी में गिरफ्तारी की गई है। अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ-साथ वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता पर भी एसीबी की तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि इन दोनों को भी एसीबी गिरफ्तार कर सकती है।

कमला नगर के व्यापारी से टिकट के बदले ली रिश्वत

शिकायतकर्ता गोपाल खारी की कमला नगर में गोपाल स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान है। बिजनेस के साथ-साथ वह स्थानीय राजनीति में भी सक्रिय रहता है। खुद को आप का कार्यकर्ता बताने वाला गोपाल खारी कमला नगर महिला सुरक्षित सीट से अपनी पत्नी के टिकट चाहता था। इसके लिए उसने कई महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। पोस्टर तक छपवा लिए थे।

रिश्वत के 33 लाख रुपए बरामद, एसीबी कर रही जांच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोपाल खारी से टिकट के लिए रिश्वत की मांग आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के पीए और साले ओम सिंह सहित तीन अन्य लोगों ने की थी। इन लोगों ने गोपाल खारी को कहीं रास्ते में पैसे सौंपने की बात कही थी। इस पर गोपाल खारी ने उन्हें घर आकर पैसे लेने को कहा। तीनों जब पैसे लेने आए तब एसीबी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इनसे रिश्वत के 33 लाख बरामद हुए हैं। शुरुआत जांच से यह पता चला है कि 35 लाख अखिलेशपति त्रिपाठी ने जबकि 20 लाख रुपये वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता ने लिए थे। एसीबी मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.