आगरा। रॉक शटर संगीत एवं नृत्य अकादमी की ओर से आयोजित सुरों का महासंग्राम गायन प्रतियोगिता सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस स्कूल में आयोजित की गई।
शुरुआत समाजसेवी सुरेशचन्द गर्ग, विनीता अरोरा और वीरा सक्सेना ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विशाल अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में आगरा सहित इटावा, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, भरतपुर, धौलपुर, ग्वालियर के करीब सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रविवार को ग्रांड फिनाले में 29 बच्चों ने मेगा ऑडिशन और सेमीफाइनल के पड़ाव को पार कर फाइनल में अपनी जगह बनायीं।
आयोजक गुंजन रस्तोगी ने बताया कि सुरों के महारथियों ने चार वर्गों में आयोजित गायन प्रतियोगिता में हिंदी फिल्म संगीत पर अपनी एकल गायन की प्रस्तुति दी। सब जूनियर वर्ग में सूरत शब्दा ने प्रथम, अव्या बघेल ने द्वितीय, दिव्यांका बागरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अंजनी सोलंकी ने प्रथम, दर्शित राज सोनी ने द्वितीय, युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में अनुष्का ने प्रथम, आदर्श ने द्वितीय, रोनित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुपर सीनियर वर्ग में शिखा तिवारी ने प्रथम, राजेश मित्तल ने द्वितीय, योगेश दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार में वाद्य यंत्र, नगद प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में नारायण चतुर्वेदी और प्रवीण शर्मा शामिल रहे। धन्यवाद विकास अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर कपिल सिंघल, सोनिका बघेल, सृजन रस्तौगी, शांतनु बंसल, अनुराग पराशर, संजय कुमार, रिंकू सिंह, सुनीत रस्तोगी, रोनित, गौरांग, अरुण आदि मौजूद रहे।