देश के कई इलाकों में मानसून की बारिश देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को राहत के साथ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारी बारिश व जलभराव के कारण IT कंपनियों को 225 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसको लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने IT कंपनियों को भरोसा दिलाते हुए अनुमानित नुकसान पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है, जिसमें वह कंपनियों को राहत के रूप में मुआवजे को लेकर भी चर्चा करेंगे।
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम आईटी कंपनियों को बुलाएंगे और उनके साथ जलभराव के कारण होने वाली समस्याओं से संबंधित बात करेंगे। हम मुआवजे और बारिश के कारण हुए अन्य नुकसान पर भी चर्चा करेंगे।”
इससे एक दिन पहले यानी कल IT कंपनियों ने मुख्यमंत्री से रिंग रोड के मुद्दे को सुलझाने का अनुरोध किया था, जिसमें जगह-जगह जलभराव होने के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है। इसके कारण लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।
5 घंटे के जाम के कारण 225 करोड़ रुपए का नुकसान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने 30 अगस्त को शहर में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया था, जिसके कारण बेंगलुरु आउटर रिंग रोड पर बहुत लंबा जाम लग गया था। उस दिन आम लोगों के साथ आईटी कंपनियों के कर्मचारी भी लगभग 5 घंटे जाम में फंसे रहे। जाम के कारण कर्मचारी काफी लेट ऑफिस पहुंचे, जिसके कारण IT कंपनियों को लगभग 5 घंटे में ही 225 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
कई कंपनियों ने कर्मचारियों को दिया ‘वर्क फ्रॉम होम’
बेंगलुरु में आज भी भारी बारिश देखने को मिली, जिसके कारण कई सड़के जलमग्न हो गई। इसको देखते हुए कई IT कंपनियों के साथ ही अमेजन, फ्लिपकार्ट ने भी अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ के जरिए घर से काम करने के निर्देश दिए हैं।
-एजेंसी