बेंगलुरू में भारी बारिश और जलभराव से IT कंपनियों को 225 करोड़ रुपए का नुकसान

Business

5 घंटे के जाम के कारण 225 करोड़ रुपए का नुकसान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने 30 अगस्त को शहर में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया था, जिसके कारण बेंगलुरु आउटर रिंग रोड पर बहुत लंबा जाम लग गया था। उस दिन आम लोगों के साथ आईटी कंपनियों के कर्मचारी भी लगभग 5 घंटे जाम में फंसे रहे। जाम के कारण कर्मचारी काफी लेट ऑफिस पहुंचे, जिसके कारण IT कंपनियों को लगभग 5 घंटे में ही 225 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

कई कंपनियों ने कर्मचारियों को दिया ‘वर्क फ्रॉम होम’

बेंगलुरु में आज भी भारी बारिश देखने को मिली, जिसके कारण कई सड़के जलमग्न हो गई। इसको देखते हुए कई IT कंपनियों के साथ ही अमेजन, फ्लिपकार्ट ने भी अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ के जरिए घर से काम करने के निर्देश दिए हैं।

-एजेंसी