टूंडला। कुंभ स्पेशल ट्रेन से टूंडला स्टेशन पर उतरे 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक दिल्ली में अपने भाई के साथ रहता था। वह कुछ दिनों से बीमार था।
बीमारी के कारण परिजनों ने अवनीश कुमार पाल नामक युवक को घर बुलाया था ताकि उसे आराम मिल सके और उपचार कराया जा सके। वह कुंभ स्पेशल ट्रेन से अपने घर झींझक जा रहा था। चूंकि कुंभ स्पेशल टूंडला तक लिए ही थी, इसलिए उसने ट्रेन टूंडला में छोड़ दिया और दूसरी ट्रेन को पकड़ने के लिए लाइन क्रास कर रहा था। लेकिन कुछ ही देर बाद उसने खून की उल्टी कर दी और लाइन के बाहर ही गिर पड़ा। उसके साथ उसका बड़ा भाई भी था। उसने इसकी जानकारी रेलवे को दी। रेलवे के चिकित्सक तत्काल वहां पहुंचे लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी।
उक्त युवक के शव को आवश्यक कार्यवाही के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।