उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक निर्माणाधीन सिनेमा हॉल का लेंटर ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। दो मजदूरों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। बाकी चार लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर चिंता व्यक्त की है और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बचाव अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घायल व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
बता दें कि अमरोहा नगर कोतवाली इलाके में माधव सिनेमा हॉल की मरम्मत का काम चल रहा था। हॉल पूरी तरह से जर्जर हो गया था, जिसे पूरा गिराकर फिर से निर्माण कराया जा रहा था। बिल्डिंग के कुछ हिस्सों को गिरा दिया गया था जबकि कुछ हिस्से गिराए जा रहे थे। साथ ही नया निर्माण भी चल रहा था। रविवार सुबह 11 बजे के आसपास मजदूर साइट पर काम कर रहे थे, तभी लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। मजदूरों को भागने का भी मौका नहीं मिल पाया।
हादसे में 9 मजदूर दब गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों का नाम यासीन और रफीक है। दोनों ही अमरोहा के काली पगड़ी के रहने वाले हैं। सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है।
Compiled: up18 News