पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत, बचाव कार्य जारी

Regional

पुलिस अधिकारी ने बताया “घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, आइज़ॉल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास यह घटना घटी. उस वक़्त 35 से 40 कर्मचारी वहां मौजूद थे.”

राज्य के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा ने इस हादसे की जानकारी देते हुए सेशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा- “आइज़ॉल के पास सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया, कम से कम 17 मज़दूरों की की मौत हो गई है. बचाव कार्य जारी है.”

“इस हादसे से दुखी हूं. मारे गए लोगों के परिवार के प्रति हरू संवादना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”

“ उन लोगों के प्रति आभार जो राहत बचाव कार्य में मदद के लिए आगे आए हैं. ”

Compiled: up18 News