नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस बीच नेपाल के अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में अभी भी 6 लोग लापता हैं जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया है। यहाँ अभी भी राहत बचाव के कार्य जारी है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री देउबा ने कहा कि सरकार घटना से प्रभावित परिवारों के राहत, बचाव और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है।
नेपाल के भूस्खलन के करण मृतकों की संख्या हुई 17
नेपाल प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे पर उप मुख्य जिला अधिकारी दीपेश रिजाल ने कहा, “भूस्खलन के कारण सुदूर पश्चिम नेपाल में अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। अभी भी 6 लोग लापता हैं।” राहत बचाव का कार्य अभी भी जारी और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटा बचाव दल
नेपाल पुलिस के अनुसार गुरुवार रात से लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण सुदूर पश्चिम में संपत्तियों का भारी नुकसान हुआ है। पुलिस प्रवक्ता दान बहादुर कार्की ने कहा कि बचाव दल ने राजधानी काठमांडू से लगभग 450 किमी (281 मील) पश्चिम में अछाम जिले में कीचड़ में दबे पांच घरों के मलबे से मृतकों और घायलों को निकाला लिया है।
इस भूस्खलन से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बचावकर्मी अपने हाथों से कीचड़ साफ कर रहे हैं और लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि नेपाल के पहाड़ी इलाकों में अक्सर बाढ़ और भूस्खलन होता है, खासकर जून और सितंबर के बीच ये काफी बढ़ जाता है।
-एजेंसी