28 फरवरी को जारी की जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त

National

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त केंद्र सरकार द्वारा महीने के अंत तक जारी की जाएगी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक सरकारी पहल है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है. इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य गरीब किसानों को आय का स्रोत और सुरक्षित वातावरण देना है. इस पॉलिसी से किसानों को सालाना 6000 रुपए की सहायता मिलती है. किसानों को साल के दौरान 2000 रुपए की तीन किस्तें मिलती हैं. राशि सीधे किसान के बैंक खाते में जमा की जाती है.

यह योजना केवल उन किसानों के लिए उपलब्ध है जिनके पास वास्तव में खेती योग्य भूमि है. हालांकि, टैक्सपेयर इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं. इससे पहले 15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 15वीं किस्त जारी की थी. तब किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा डिपॉजिट किए गए थे.

– एजेंसी