मध्य प्रदेश: रीवा बस दुर्घटना में मृतक संख्‍या 15 हुई, 40 लोग घायल

Regional

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक प्रकट किया और हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की.
सीएम योगी ने ट्वीट किया, “मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई है. प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये व गंभीर घायलों को 50-50 हज़ार रुपये सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं.’’

इलाज का खर्च उठाएगी मध्य प्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस दुर्घटना पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी.

उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बस के द्वारा प्रयागराज भेजा गया है. गंभीर रूप से घायलों का इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया, ‘‘ये बस हैदराबाद से आ रही थी. सुहागी घाटी पर ये बस एक ट्रक से टकराई. ऐसा लग रहा है कि ट्रक की उसके आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टक्कर हुई जिसके चलते उनसे ब्रेक लगाया होगा और तब बस उससे टकराई. बस अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक में घुस गया था जिससे बस के केबिन और आगे की सीटों में बैठे लोगों की मौत हुई है. बहुत सारे लोग घायल हुए हैं.‘’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए. क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया. करीब 40 लोगों को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.