उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में अवैध रूप से रह रहे 15 चीनी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है. यहाँ से इन सभी को वापस उनके देश भेजा जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार के हवाले से बताया कि 15 चीनी नागरिकों को वीजा की अवधि ख़त्म होने के बावजूद अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए 15 चीनी नागरिकों में एक महिला भी है.
इसी साल जून महीने में ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे एक चीनी नागरिक की गिरफ़्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने इलाके में ग़ैर-कानूनी तौर पर रह रहे विदेशियों का पता लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया था. ये शख्स हवाला लिंक के शक में जाँच के घेरे में हैं.
-agency