साड़ी को स्टाइलिश बनाने में सबसे अहम भूमिका होती है ब्लाउज की

Life Style

साड़ी को वैसे तो ट्रेडिशनल इंडियन अटायर माना जाता है। लेकिन जरा से स्टाइल एक्सपेरिमेंट के साथ आप इसे एथनिक आउटफिट में भी बेहद स्टाइलिश लग सकती हैं। साड़ी को स्टाइलिश बनाने में सबसे अहम भूमिका होती है ब्लाउज की। साड़ी के साथ ही आपको अपने ब्लाउज का स्टाइल भी सावधानी से चुनना चाहिए। आइए, आपको कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइन्स दिखाते हैं जिन्हें आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

फुल स्लीव्ड ब्लाउज

अगर साड़ी को थोड़ा फॉर्मल लुक देना हो तो फुल स्लीव्ड ब्लाउज हमेशा आपकी मदद करेंगे।

शर्ट स्टाइल

शर्ट स्टाइल ब्लाउज लंबे समय से ट्रेंड में रहे हैं। इसके साथ आप साड़ी को फॉर्मल और ग्रेसफुल तरीके से कैरी कर सकती हैं।

पफ स्लीव्ड शर्ट ब्लाउज

शर्ट ब्लाउज पहले से ही ट्रेंड कर रहे थे। अब इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइनर्स ने इसमें पफ भी जोड़ दिया है।

ट्रेडिशनल ब्लाउज

ब्लाउज का ट्रेडिशनल स्टाइल कभी भी ओल्ड फैशन्ड नहीं होता है। ट्रेडिशनल ब्लाउज के साथ आपकी साड़ी को काफी ग्रेसफुल लुक मिलता है।

रफल्स

रफल्स किसे पसंद नहीं होते हैं। चाहे कैजुअल टॉप हो या फिर रॉयल ब्लाउज, रफल्स हर आउटफिट में सूट करते हैं।

लेयर्ड स्लीव्स

लेयर्ड स्लीव्स ब्लाउज का नए तरह का और हटके स्टाइल है। किसी फंक्शन में इसे ट्राई करिए और यकीन मानिए सभी आपको देखते रह जाएंगे।

ऑफ शोल्डर लो नेक

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में आपकी कॉलर बोन नजर आती है। यह आपके साड़ी लुक को और भी खूबसूरत बना देती है।

स्पेगेटी स्टाइल कॉलर्ड ब्लाउज

हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान तापसी पन्नू ने फ्यूजन साड़ी पहनी थी। उनका यह लुक न सिर्फ खूबसूरत बल्कि बिल्कुल हटके रहा। अगर आप अपने कपड़े कस्टमाइज करवाती हैं तो यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज

ब्लाउज स्टाइल्स से एक्सपेरिमेंट के मामले में आप ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से प्रेरणा ले सकती हैं। शिल्पा अपनी हर साड़ी के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करती हैं और बेहद खूबसूरत लगती हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.