वेब सीरीज ‘आश्रम’ पर बवाल बढ़ा, बॉबी देओल और प्रकाश झा को कोर्ट से नोटिस

Entertainment

मुंबई। बॉबी देओल के लीड रोल और प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ पर बवाल बढ़ गया है। इस सीरीज के 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं जो काफी हिट रहे हैं और लोगों को पसंद आए हैं। हालांकि कुछ लोगों का आरोप है कि इस वेब सीरीज के जरिए उनकी धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं और इसे बैन किया जाना चाहिए।

अब जोधपुर कोर्ट ने सीरीज के लीड एक्टर बॉबी देओल और प्रोड्यूसर प्रकाश झा को नोटिज जारी कर दिए हैं। जिला और सेशन कोर्ट में रविंद्र जोशी की अदालत ने यह आदेश वकील कुश खंडेलवाल की याचिका पर दिए हैं। हालांकि कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश देने से इंकार किया है। मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।

बता दें कि एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई इस सीरीज में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाई थी। सीरीज में दिखाया गया है कि बाबा निराला अपने आध्यात्मिक आश्रम की आड़ में ड्रग्स और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे कामों में संलिप्त है। ‘आश्रम’ में बॉबी देओल के अलावा अदितित पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। अभी दर्शक इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.