नई दिल्ली। अनुपमा शो में आजकल रूपाली गांगुली अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की चहेती बनी हुई हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसी अनुपमा के लीड रोल के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एमी त्रिवेदी को लिए जाने की योजना थी l अनुपमा शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा की अहम भूमिका हैl यह शो पहले दिन से लोगों का दिल जीतने में सफल रहा हैl यह शो पिछले वर्ष जुलाई में शुरू हुआ हैl शो की स्टोरी लाइन और शानदार कास्ट के चलते यह टीआरपी में नंबर वन बना रहता हैl
अनुपमा शो दर्शकों को काफी पसंद आता है और इसकी सफलता का राज यही हैl इस शो में रूपाली गांगुली अनुपमा की भूमिका निभाती हैंl प्रशंसकों को उनकी भूमिका बहुत पसंद आती है लेकिन क्या आप जानते हैं, रूपाली गांगुली के अलावा यह भूमिका किसी और को भी ऑफर की गई थीl यह कोई और नहीं बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आने वाली एमी त्रिवेदी है जोकि राजन शाही के सबसे लंबे चलने वाले शो में काम कर रही हैंl जी हां, आपने सही पढ़ा हैl
एमी त्रिवेदी और रूपाली गांगुली के बीच इस भूमिका को लेकर कड़ी टक्कर थीl एमी भी अनुपमा के साथ इतना ही न्याय करतीl राजन शाही एमी के ऑडिशन से काफी प्रभावित हुए थे और वह उन्हें यह रोल देना चाहते थेl उन्होंने अपना वादा रखा और एमी को हर्षद चोपड़ा की मां की भूमिका उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में दियाl जब इस शो में लीप आया हैl
एमी त्रिवेदी को इससे पहले टेढ़ी-मेढ़ी फैमिली में देखा गया थाl इसके अलावा वह सजन रे झूठ मत बोलो, पापड़ पोल, शहाबुद्दीन राठौड़ की रंगीन दुनिया और चिड़ियाघर में भी नजर आ चुकी हैl अनुपमा में अल्पना बूच, पारस कलावत, जसवीर कौर, मुस्कान बामने, निधि शाह, शेखर शुक्ला, अनधा भोंसले और आशीष मेहरोत्रा नजर आते हैं। रुपाली गांगुली शो में अनुपमा की भूमिका निभा रही है और उनकी भूमिका सभी को पसंद आ रही हैl
– एजेंसी