यूपी के बरेली में दो बच्चे ट्रेन के इंजन से कटे, मोबाइल और कान में लगी लीड ने ले ली जान

स्थानीय समाचार

बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्टेशन के पास दो बच्चे सोमवार सुबह ट्रेन के इंजन से कट गए। एक बच्चे के कान में मोबाइल की लीड लगी हुई थी और दूसरा मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।

थाना इज्जतनगर के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह गली नंबर 8, इज्जतनगर के निवासी 14 वर्षीय आदित्य और उसका 11 वर्षीय दोस्त पंकज बाल कटाने को घर से निकले थे। आदित्य के कान में मोबाइल की लीड लगी हुई थी। वह गाना सुनते हुए चल रहा था जबकि पंकज मोबाइल का उपयोग करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच काठगोदाम की ओर से खाली इंजन इज्जतनगर स्टेशन की ओर आ गया।

रेलवे ट्रैक के पास खड़े लोगों ने दोनों बच्चों को बहुत आवाजें लगाईं लेकिन दोनों ने लोगों की आवाज नहीं सुनी। इंजन के पायलट ने भी लगातार हॉर्न बजाया, लेकिन दोनों बच्चे मोबाइल में इतने मशगूल थे कि वह ट्रैक से नहीं हटे और दोनों इंजन से कट गए।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बच्चों के परिवार में हादसे की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया।

-साभार सहित