मुंबई। ‘बिग बॉस’ फेम सोफिया हयात एक बार फिर चर्चा में है। सोफिया हयात पर एक ट्रोल ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इस ट्रोल का दावा है कि सोफिया हयात का अभिनव शुक्ला के साथ अफेयर है।
यही नहीं, इस यूजर ने सोफिया को ‘सस्ती पॉर्न स्टार’ बताया है और उनके मरने की भी कामना की है। इस बेहूदा ट्रोल को आड़े हाथों लेते हुए सोफिया ने एक वीडियो जारी किया है। मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वह अभिनव शुक्ला को जानती तक नहीं हैं, ऐसे में ‘वन नाइट स्टैंड’ या किसी भी तरह के सेक्शुअल रिलेशन के होने का सवाल ही नहीं उठता है। खास बात यह है कि आरोप लगाने वाली एक महिला है।
मैसेज भेजने वाली महिला ने दी धमकी
सोफिया ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है इस शख्स ने पहले उनसे मदद मांगी थी लेकिन बाद में उसकी इन हरकतों के कारण उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया। उस शख्स ने एक दूसरा अकाउंट बनाया और फिर सोफिया को धमकी भरे मैसेज भेजे। यहां तक कि उन्हें ‘वैश्या’ भी बताया। सोफिया ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला से किसी भी तरह के संबंध नहीं होने की बात कही है। उन्होंने इस बाबत एक वीडियो भी शेयर किया है। अभिनव शुक्ला टीवी एक्टर हैं और वह खुद भी ‘बिग बॉस 14’ में नजर आ चुके हैं। अभिनव की पत्नी रुबिना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनी थीं।
‘मैं अभिनव शुक्ला को जानती भी नहीं’
सोफिया वीडियो में कहती हैं, ‘मैं अभिनव शुक्ला को नहीं जानती। जब मैंने उनके बारे में गूगल किया तब मुझे पता चला कि वह कौन हैं। मेरा उनके साथ कोई संबंध नहीं है। मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया और न ही उनके साथ कभी काम किया है। जो लोग मेरी मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं, मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें रियलिटी चेक की जरूरत है।’ सोफिया ने आगे कहा है कि इस बारे में वह लीगल एक्शन भी लेंगी।
यूजर ने सोफिया को क्या मैसेज किया
आरोप लगाने वाली कथित महिला यूजर ने सोफिया को मैसेज में न सिर्फ उन्हें धमकी दी, बल्कि बेहूदगी की हद भी पार की। इस यूजर ने अपने मैसेज में लिखा, ‘मैं तुम्हारे और अभिनव शुक्ला के बारे में सब जानती हूं… उसने तुम्हारा सेक्सुअल इस्तेमाल भी किया है। मैं तुम्हारे वन नाइट स्टैंड वाले पार्टनर और तुम्हारे खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी। मैं हर दिन यह प्रार्थना करती हूं कि तुम और तुम्हारे माता-पिता जल्द मर जाएं। मैं तुम्हें जेल में देखना चाहती हूं वैश्या। तुम्हारे माता-पिता को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने तुम्हारे जैसी सस्ती और बेशर्म पॉर्न स्टार पैदा की है।’
सोफिया ने वीडियो जारी करने से पहले इंस्टाग्राम पर मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘किसी ने मुझे ये मैसेज भेजे हैं। यह मेरी गलती है। आम तौर पर मैं अपने डायरेक्ट मैसेज चेक नहीं करती हूं लेकिन वह लगातार मुझसे मदद मांग रही थी। कुछ मिनटों के बाद मुझे एहसास हुआ कि वह झूठी है, इसलिए मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था। उसने इसके बाद एक और अकाउंट बनाया और फिर ये मैसेज भेजा!’
सोफिया पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखती हैं, ‘ऐसे लोगों से कभी किसी को डरना नहीं चाहिए। ट्रोल्स और बुली करने वाले लोग अंदर से उदास होते हैं और वह इसे दूसरों पर थोपते हैं। मैं एनर्जी को समझता हूं और इसलिए जानती हूं कि यह उनकी ऊर्जा है, मेरी नहीं। जब मुझे इस तरह के मैसेज मिलते हैं तो मैं किसी ऐसे लोगों के लिए दुख महसूस करती हूं, जो अपने लिए इतनी उदासी और घृणा रखते हैं।’ सोफिया आगे दार्शनिक अंदाज में लिखती हैं, ‘आप जानते हैं कि बुली करने वाले आपको चोट नहीं पहुंचा सकते हैं। उनका यह बर्ताव उनके खुद के मन की स्थिति का आंतरिक प्रतिबिंब है।’
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.