बस्ती ( राहिल खान): श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान बस्ती जनपद के अमहट घाट पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गहरी नदी में स्नान करते समय एक कांवड़िया डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
स्थानीय पुलिस की मदद से मौके पर पहुँची (NDRF) की टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 3 घंटे की लगातार मशक्कत के बाद NDRF के गोताखोरों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस की शुरूआती जांच में लाश की शिनाख्त कर ली है। मनकापुर के निवासी युवक का नाम ऋषि कन्नौजिया बताया है। अपने दोस्तों के साथ अमहट घर पर कुआनो नदी ने उतरा था पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया था।