फोर्ब्स की लिस्ट में नेहा कक्कड़ का नाम टॉप पर

Entertainment

मुंबई। अपनी शादी को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुकीं नेहा कक्कड़ एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हैं। नेहा इस वक्त सातवें आसमान की सैर पर हैं क्योंकि फोर्ब्स की एक लिस्ट में उनका नाम टॉप पर है। नेहा कक्कड़ ने इस बात से बेहद खुश हैं और अपनी यही खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के सामने भी जाहिर की है।

नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहनत के बल पर वह सब किया है, जिसे पाने का ख्बाव शायद हर इंसान देखता हो। फोर्ब्स मैग्ज़ीन ने हाल ही में कुछ सितारों की लिस्ट जारी की है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और दूसरों को प्रेरित करते नजर आए। एशिया पेसिफिक रीज़न की बात करें तो नेहा कक्कड़ फोर्ब्स की इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

अब नेहा ने अपनी इस सफलता को फैन्स से शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है। नेहा ने बताया है कि उन्हें इस लिस्ट में अपना नाम देखकर कितना गर्व हो रहा है। उन्होंने पोस्ट के जरिए अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है। नेहा कक्कड़ ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, ‘खुद पर बहुत गर्व हो रहा है…आप लोग जानते हैं इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन सर, शाहरुख सर और मेरा नाम है। भगवान का शुक्रिया। आप सभी लोगों का शुक्रिया। #Nehearts के फैन्स का शुक्रिया।’

नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है। रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ की पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, ‘अरे वाह! ये तो शानदार है मेरा बच्चा, मैं बहुत बहुत खुश हूं और आप पर मुझे गर्व है। आप बेस्ट हैं और आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं। प्राउड हसबैंड…तुम्हें ढेर सारा प्यार मेरी रानी।’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.