मुंबई। सुप्रसिद्ध शायर व गीतकार फाएज़ अनवर ने वैलेंटाइन डे को देखते हुए ३ फरवरी २०२१ को अंधेरी (वेस्ट) में स्थित अपने ऑफिस में रोमांटिक अल्बम ‘मुस्कुराना तेरा’ को बड़े भव्य तरीके से प्रेस कांफ्रेंस के जरिये रिलीज़ किया।
यह अल्बम को अपने नए डिज़िटल म्यूजिक चैनल ‘फेम स्टूडियो’ के जरिये रिलीज किया। जिसमें गीत फाएज़ अनवर का व संगीत फरज़ान फैज़ का है। जिसे गाया है रेहान खान व तनु श्रीवास्तवा ने इसके वीडिओ में रोज़ल खान और रवि भाटिया रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएंगे।
फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’,’साजन’, दबंग (तेरे मस्त मस्त दो नयन), जब वी मेट (आओगे जब तुम साजना), तुम बिन(कोई फरियाद तेरे दिल में), रावडी राठोड(चिकनी कमर) जैसे गीत फिल्म इंडस्ट्री को देने वाले शायर व गीतकार फ़ाएज़ अनवर म्यूजिक अल्बम ‘मुस्कुराना तेरा’ के बारे में कहते है, ‘ फेम स्टूडियो यह एक नई पहल है।
वैलेंटाइन डे के अवसर को देखते हुए युवा पीढ़ी के लिए युवा प्रतिभाओं द्वारा एक रोमांटिक अल्बम है। जिसे सभी वर्ग के लोग पसंद करेंगे।
Sanjay Sharma Raj
-up18 News