फिल्म निर्माता सुशील शर्मा ने मुंबई में दोस्‍तों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

Entertainment

सीएमएस कपंनीज के ऑनर और फिल्‍म निर्माता सुशील शर्मा का आज जन्‍मदिन है। उन्‍होंने अपना जन्‍मदिन आज मुंबई में अपने दोस्‍तों के साथ मनाया। वहीं, उन्‍हें सुबह से ही उनके चाहने वाले और शुभेच्‍छुओं द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है।

उन्‍हें शुभकामना देने वालों में संजय यादव ,शुभी शर्मा और संजय भूषण पटियाला भी हैं। इसके लिए उन्‍होंने सबों का आभार व्‍यक्‍त किया। सुशील शर्मा सीएमएस इंटरटेमेंट के भी ऑनर हैं।

आपको बता दें कि वे मराठी फिल्‍म रोम कॉम और प्रेम योगा योग का निर्माण कर चुके हैं, जिसे खूब सराहा गया था। इसके अलावा बतौर निर्माता वे भोजपुरी में पल पल दिल के पास और प्रेम राग बना चुके हैं। वहीं, उनके द्वारा बनने वाली हिंदी फिल्‍म नास्तिक का प्री प्रोडक्‍शन जारी है।

-up18 News