पाकिस्तान के कराची में जापानी नागरिकों की कार पर आत्मघाती हमला

INTERNATIONAL

मीडिया से डीआईजी अज़फर माहेसर ने कहा कि हमलावर ने जापानी नागरिकों की कार के पास खुद को उड़ा लिया लेकिन कार कुछ दूरी पर थी, इस वजह से जापानी नागरिक सुरक्षित रहे. पुलिस का कहना है कि शायद ये हमला चीनी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए किया गया था.

पुलिस अजफर महसर के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर पैदल आए थे. पुलिस ने आतंकवादियों के पास से छह हथगोले, एक एसएमजी और तीन मैगजीन बरामद की हैं. हमलावरों के पास बैग में पेट्रोल की दो बोतलें भी थीं. सभी सामान हमलावरों के पास एक बैग में थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा गार्डों की गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरा आतंकवादी वैन के पास आया और खुद को उड़ा लिया.

एसएसपी मलीर तारिक मस्तोई ने पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती हमला था. उन्होंने कहा कि आतंकवादी के शरीर पर एक आत्मघाती जैकेट और एक ग्रेनेड बंधा हुआ था. उन्होंने बताया कि बम निरोधक टीम हमले वाली जगह पर पहुंच रही है.

-एजेंसी