वेल ग्रूम्ड हाथ आपकी अट्रैक्टिवनेस को बढ़ा देते हैं। साफ-सुथरे हाथों पर कायदे से सजी नेलपॉलिश आपको पॉलिश्ड लुक देती है। यहां सिलेब नेल एक्सपर्ट से सीखें कौन से कलर आपके कॉम्प्लैक्शन को सूट करेंगे।
मेकअप अगर आप स्किन टोन के हिसाब से चुनेंगे तो यह आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा। लिपस्टिक, ब्लश और आइ शैडो का चुनाव तो स्किन को ध्यान में रखकर करना ही चाहिए, यहां सिलेब नेल एक्सपर्ट Leighton Denny MBE से जानें कैसे कॉम्प्लेक्शन से मैच करें अपना नेल कलर-
फेयर स्किन के लिए
अगर आपकी रंगत गोरी है तो सॉफ्ट बेरी और ब्लू अंडरटोन के साथ वाइन रेड, डस्टी रोज, पारदर्शी, शाइनी पिंक जैसे कलर आप पर जंचेंगे।
मीडियम स्किन के लिए
अगर आपकी गेहुंए रंग की हैं तो गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर बढ़िया लगेंगे। आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर काफी खूबसूरत लगेगा। कॉफी या चॉकलेट से मिलते हुए कलर भी काफी खूबसूरत दिखेंगे।
सांवली रंगत के लिए
अगर आपकी स्किन डार्क है तो ब्राउन का कोई भी शेड आप पर अच्छा लगेगा। शीयर, शिमर लाइट ब्राउन से कॉफी टोन तक सब अच्छे लगेंगे।
खास टिप्स
-ज्यादा पीलापन लिए ब्राउन नेलपेंट या येलो अंडरटोन न लगाएं वर्ना लगेगा कि आप सिगरेट ज्यादा पीती हैं।
-डार्क रेड सुंदर लगते हैं लेकिन अगर आपकी स्किन पीलापन लिए है तो रेड में ब्लू अंडरटोन चुनें।
-एजेंसियां