आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य होने के बाद फिर से नए मरीज मिले हैं। नवरात्रि के साथ त्यौहार का सीजन भी शुरु हो गया हैं। ऐसे में जरूरी है कि त्यौहार की खुशियों मनाते वक्त कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें, जिससे की खुशियां लंबे समय तक रहें।
बाजारों में रहना होगा ज्यादा सावधान
त्यौहारी सीजन में आगरा में बाजार काफी गुलजार रहते हैं. बाजारों में लोग खरीददारी के लिये निकलते हैं और बाजारों में काफी भीड़ लग जाती है. आगरा के बाजार काफी घने हैं, ऐसे में यहां पर शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी।
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का वायरस तेजी से फैलता है। त्यौहारी सीजन में इससे बचाव करना जरूरी है। इसलिए मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। जिन लोगों ने अब तक कोविड रोधी टीका नहीं लगवाया है, वे जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं।
बाजार जाते वक्त इन बातों का विशेष ध्यान रखें
-मास्क जरूर पहनकर जाएं
-घर से निकलने से पहले हैंड सेनेटाइजर चेक कर लें
-मार्केट जा रहे हैं तो अपने साथ ऐसा बैग लेकर जाएं जिसको बाद में धोया जा सके
-अगर पड़ोस की दुकान से सामान खरीदने जा रहे हैं तो प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करें
मार्केट छूने वाली जगह पर रखें विशेष ध्यान
आप जहां भी जाएं इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी चीजों या जगहों को छूने से बचें, जिनको अक्सर लोग हाथ लगाते हैं. यदि आप उन जगहों या चीजों को छू लेते हैं तो तुरंत ध्यान से अपने हाथों को सेनेटाइज करें. मार्केट में इन चीजों को छूने से बचें.
-मार्केट या शॉपिंग मॉल में दरवाजे का हैंडल, सीढ़ियों की रेलिंग इत्यादि को न छूएं. यदि छूएं तो तुरंत हाथों को सेनेटाइज करें.
-मार्केट में यदि दरवाजा खोलना पड़े तो कोहनी से दरवाज़े को धकेलें
-शॉपिंग मॉल में अनावश्यक चीजों को न छूएं, जो चीजें खरीदनी हों उन्हें ही छूएं
-स्टोर में अंदर जाते वक्त और बाहर आते वक्त हाथों को सेनेटाइज करें
शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
-शॉपिंग मॉल या दुकान में एंट्री करने से पहले देख लें कि वहां सभी मास्क पहने हैं या नहीं. यदि मास्क नहीं पहने हैं तो वहां जाने से बचें.
-दुकान पर पहुंचने पर दूसरे कस्टमर से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें.
-अगर दुकान में ज्यादा भीड़ है तो अपनी बारी आने का इंतेजार करें, कस्टमर की संख्या कम होने पर ही दुकान के अंदर जाएं
-शॉपिंग करते वक्त दुकान में रखे सामान को अनावश्यक न छूएं
-इस दौरान आंख, मुंह और नाक को छूने से पूरी तरह बचें
-शॉपिंग ट्रॉली या बास्केट उठाने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करें
शॉपिंग करके घर आएं तो इन बातों का रखें ध्यान
-जूते या सैंडल घर पहुंचते हीं गेट के पास उतार दें. उन्हें घर के अंदर तक न ले जाएं.
-सामान के बैग या बाल्टी को भी 15 से 20 मिनट के लिए खुले में रखे दें.
-जो भी पैक्ड सामान है उसे दस मिनट तक साफ पानी में डुबो दें.
-इसके बाद अपने हाथों को साबुन-पानी से 20 से 30 सेकंड तक अच्छी तरह से धो लें
-यदि तीन से चार घंटे मार्केट में बिताए हैं तो घर पर आकर आप भी नहा लें और कपड़े चेंज कर लें
-उतारे हुए कपड़े साबुन या सर्फ में गलाकर धो दें
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.