टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक निक्की तंबोली जल्द ही स्टंट बेस्ड रिऐलिटी शो में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह कैजुअल डेटिंग के लिए ओपन नहीं हैं और वह कमिटेड रिलेशनशिप को प्रिफर करेंगी।
निक्की ने बताया कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता पैरंट्स और करियर हैं। वह इस तरह अपने दिन को प्लान करती हैं कि वह प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के साथ-साथ पेरैंट्स के साथ भी समय बिता सकें।
लाइफ बैलेंस करने के लिए चाहिए धैर्य
निक्की ने कहा, ‘मैं कैजुअल डेटिंग या टाइम पास रिलेशनशिप के लिए नहीं हूं। मैं कमिटेड रिश्ता चाहती हूं लेकिन अभी मेरे पास टाइम नहीं है। फिलहाल, प्रोफेशनली मैं अच्छा कर रही हूं और पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ के बीच में बैलेंस बनाने के लिए काफी धैर्य और एनर्जी चाहिए होती है। ऐसे में मैं किसी और चीज पर फोकस नहीं करना चाहती हूं।’
पेरैंट्स की बढ़ रही है उम्र
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे पेरैंट्स की उम्र बढ़ रही है और मुझे उनकी देखभाल करनी है। अब वे मेरी प्राथमिकता हैं। मेरे लिए पेरैंट्स के बाद काम आता है। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी वह प्राथमिकता किसी और को दे सकती हूं।’
पेरैंट्स के अलावा अभी किसी को नहीं दे सकती टाइम
निक्की तंबोली जो कि ‘बिग बॉस 14’ की दूसरी रनर-अप थीं, अपने करियर को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं। मैं सुबह जल्दी उठती हूं ताकि पेरैंट्स को टाइम दे पाऊं क्योंकि मुझे मालूम है कि शूट से लौटकर आने के बाद मैं थक जाऊंगी और शायद सो जाऊं। मैं यह समय किसी और को अभी नहीं दे सकती हूं या रिलेशनशिप में आकर किसी की जिंदगी बर्बाद नहीं कर सकती हूं कि फिर उसे टाइम ही ना दे पाऊं।’
-एजेंसियां