भोजपुरी युवा दिलों के धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना बचपन से पचपन आज रिलीज के साथ वायरल हो गया है। दरअसल यह भोजपुरी म्यूजिक के इतिहास का पहला गाना है, जिसका प्रेम प्रसंग कोर्ट तक जा पहुंचा। यानी गाने की शूटिंग कोर्ट रूम में हुई है, जो बेहद अलग और नया कंसेप्ट है। शायद यही वजह है कि गाना खूब वायरल हो रहा है।
निर्देशक योगेश मिश्रा के यूट्यूब चैनल IFA Music world से रिलीज इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है। और इस गाने के म्यूजिक वीडियो में आयुषी दत्त तिवारी नज़र आ रही हैं। यह एक फनी गाना है, जिसे देख कर आप भी खूब मनोरंजित होंगे।
गाने में लिरिक्स आज़ाद सिंह का है और म्यूजिक आर्या शर्मा का है। प्रोड्यूसर मिसेज मंजू नाथ मिश्रा हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं।
-sheetal singh maya
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.