म्यूजिक एल्बम "कदर न जानी"

“कदर न जानी” में धमाल मचा रही मंजुल-रूमान की कैमेस्ट्री

Entertainment

इन दिनों टिक टॉक फेम अभिनेता मंजुल खट्टर और अभिनेत्री रूमान अहमद की नई म्यूजिक एल्बम “कदर न जानी” इंटरनेट पर छाया हुआ है। रिलीज होते ही यह सांग अबतक लाखो व्यू प्राप्त कर लिए है। दोनो पहली बार किसी म्युजिक वीडियो में एक साथ आये है। मंजुल -रूमान की केमिस्ट्री लोगो को काफी पसंद आ रही है

बता दे कि कदर न जानी टाईटल वाला गाना एक रोमांटिक मेलोडी सांग है जिसके निर्माता राज जायसवाल है। 12 जून को रिलीज हुई अल्बम के निर्देशक विकास के चन्डेल है जबकि लिरिक्स और म्यूजिक कम्पोज़ संजीव चतुर्वेदी ने किया है। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायिका सोनू कक्कड़ ने अपने सुमधुर आवाज से स्वरबद्ध किया है। जिसे देश के कई शहरों में शूट किया गया है।

रिलीज हुई सांग को रूमान अहमद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसे हज़ारो लाईक्स और कमैंट्स मिल रहे है। निर्माता राज जयसवाल ने इस अल्बम के सफतला को श्रेय अपने दर्शको को देते है जो उनके द्वारा बनाई गई सभी अल्बम को सराहते है। पीआरओ सोनू निगम ने बताया कि अल्बम की शुरुआत शानदार महंगी और लैबिस गाड़ियों से होती है
अल्बम में मंजुल और रूमान के ड्रेसप व लुक गाने के सिचुवेशन के आधार बनाया है। बरहाल डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई सांग को लेकर टीम के सभी मेम्बर काफी एक्साइटेड है

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.