उर्स मुबारक

आगरा: हजरत यूसुफ अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का मनाया गया 278 वा उर्स मुबारक

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। पाय चौकी स्थित दरगाह हजरत यूसुफ अली शाह रहमतुल्लाह अलैह 278 वा उर्स बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। दो दिवसीय इस उर्स के पहले सर्व धर्म के लोगों ने शिरकत की। उर्स की शुरुआत परम्परा गत तरीके से की गई तो वही कोरोना गाइड लाइन का भी पूरी तरह से पालन किया गया। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने देश में अमन और अमान रहे उसके लिए दुआ की। इतना ही नही कोरोना संक्रमण ने जो कहर बरपाया गया है उनको लेकर सभी ने कोरोना महामारी जल्द से दूर हो इसके लिए दुआ मांगी।

दरगाह हजरत यूसुफ अली शाह रहमतुल्लाह अलैह
दरगाह हजरत यूसुफ अली शाह रहमतुल्लाह अलैह

पाय चौकी स्थित दरगाह हजरत यूसुफ अली शाह रहमतुल्लाह की अपनी ही मान्यता है। दरगाह पर सजदा करने के लिए दूर दराज से लोग आते है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए मनाया जा रहा है। उर्स के पहले दिन दरगाह पर चादर पोशी की गई और देश मे अमनचैन के साथ कोरोना खात्मे की दुआ मांगी गई।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.