आगरा सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी जिन्होंने की आपसी भाईचारा और मानवता का संदेश दिया था उनका प्रकाश पर्व संपूर्ण आगरा ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में भक्ति पूर्ण वातावरण में बनाया गया आगरा में कोरोना महामारी के चलते जबकि इस वक्त संपूर्ण संसार कोरॉना बीमारी से पीड़ित है जारी सरकारी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए समाज ने इस कार्यक्रम को सादगी से मनाया इसीलिए आगरा में संगतो से अनुरोध किया गया के वह घर पर ही रहे कर इस आयोजन को मनाए
आगरा गुरुद्वारा गुरु का ताल में सुबह 11:00 बजे से रात्रि तक सजीव प्रसारण गुरुद्वारा गुरु का ताल की फेसबुक पर चल ता रहा गुरुद्वारा गुरु का ताल में कीर्तन की हाजिरी भरते हुए भाई हरजीत सिंह ने गुरबाणी का गायन करते हुए गुरु नानक साहब महाराज के वाणी का गायन किया ,
धन नानक तेरी बड़ी कमाई ,,कल तारण गुरु नानक आया,, का गायन किया
गुरुद्वारा गुरु का ताल के ज्ञानी केवल सिंह ने कथा करते हुए गुरु नानक साहिब जी के तीन उपदेश किरत करो नाम जपो और वंड छको का संदेश दिया इस अवसर पर संपूर्ण गुरुद्वारा परिसर का कोना-कोना रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा से जग मगा रहा था
गुरुद्वारा माई थान में दीवान सजा दिल्ली से पधारे भाई सेवा सिंह निर्मल शबद गायन किया ,, जित्थे बाबा पैर धरे, पूजा आसान थापन सोआ ,, का गायन किया भाई विजेंदर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा माई थान ने ,,कल तारण गुरु नानक आया ,,
भाई अंकित सिंह ने भी गुरुबाणी का गायन किया ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने सरबत के भले के लिए एवम् इस महामारी से बचाने के लिए अरदास की
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने सभी आगरा निवासी सिख संगत से अपील की के जब तक कोरोना महामारी की दवा नहीं आ जाती सभी ने जो भी सरकार के नियम बनाए हुए हैं उनका पूर्ण तौर पर पालन करें आप भी बचे और अपने परिवार को भी इस महामारी से बचा के रखे सरकार का पूर्ण सहयोग दें
इस मौके पर सरदार कमलदीप सिंह प्रधान गुरुद्वारा माई स्थान,बंटी ग्रोवर समन्वयक , पाली सेठी, तेजपाल सिंह, प्रवीण अरोड़ा , हरमिंदर सिंह पाली, जस्सी, इस मौके पर गुरुद्वारा गुरु का ताल पर मत्था टेकने आए चौधरी उदय भान सिंह ,पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक जोगिंदर उपाध्याय को गुरु घर का सम्मान रूपादे का गुरु महाराज का आशीर्वाद मिला
इसके अतिरिक्त आगरा के समस्त गुरुद्वारों में भी कीर्तन दरबार हुआ और विद्युत सज्जा भी की गयी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.