मुंबई। ‘बिग बॉस 14’ में फिनाले वीक चल रहा है। घर में सिर्फ 4 सदस्य फिनाले में एंट्री करेंगे। एजाज खान के बाद अब खबर है कि अभिनव शुक्ला दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं।
एजाज खान पहले ही इम्यूनिटी स्टोन पाकर फिनाले में पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनव ने ‘नाव’ वाले टास्क में अपनी पत्नी रुबिना दिलैक के साथ ही निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य को हराकर फिनाले का टिकट पा लिया है।
‘बिग बॉस’ के घर के अंदर की खबर देने वाले ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ ने इसको लेकर जानकारी दी है। खबरी के ट्वीट के मुताबिक, अभिनव शुक्ला सबसे अधिक देर तक नाव में कुर्सी पर बैठे रहे। ऐसे में टास्क के विनर बनने के साथ ही वह शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं।
आखिरी राउंड में निक्की से हुई टक्कर
टास्क शुरू होने के बाद रुबिना दिलैक से झगड़े के कारण कविता कौशिक बिफरकर खुद घर से बाहर चली गई हैं। इसके बाद बिग बॉस ने दूसरे राउंड का टास्क शुरू किया, जिसमें रुबिना दिलैक आउट हो गईं। तीसरे राउंड में राहुल वैद्य आउट हो गए। चौथे राउंड में जैस्मिन भसीन गेम से आउट हो गईं। आखिरी राउंड में निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला के बची टक्कर थी। लेकिन अभिनव कुर्सी पर डटे रहे और वह टास्क के विनर गए।
अब बचे हुए 4 में से सिर्फ 2 को टिकट टू फिनाले
सलमान खान की घोषणा के मुताबिक अभिनव शुक्ला के फाइनलिस्ट बनते ही अब सिर्फ दो और कंटेस्टेंट फिनाले में एंट्री पा सकते हैं। घर में अब रुबिना दिलैक, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के बीच जंग होगी। इन चार में से किन्हीं दो को ही फिनाले का टिकट मिलेगा। जाहिर तौर पर बिग बॉस आगे भी ऐसे ही टास्क लाने वाले हैं। लेकिन समझा जाता है कि सीन यहां भी पलटेगा। यानी बहुत संभव है कि बिग बॉस गेम में कोई नया ट्विस्ट लाएं।
क्या शो जीत पाएंगे अभिनव शुक्ला?
दूसरी ओर अभिनव शुक्ला के फाइनलिस्ट बनने पर सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि अभिनव शुक्ला शो जीत सकते हैं, क्योंकि वह सोबर हैं और उन्होंने कभी लड़ाई-झगड़ों में ज्यादा पार्टिसिपेट नहीं करते हुए भी शो में अपनी जगह बनाए रखी है। जबकि दूसरी ओर, कुछ यूजर्स आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अभिनव फाइनल डिजर्व नहीं करते, क्योंकि उन्होंने शो में कभी कुछ किया ही नहीं है।
-एजेंसियां