लूलिया गर्ल निधि झा और सत्‍येंद्र सिंह राजपूत को लेकर जल्‍द आयेगा ‘भूचाल’

Entertainment

कोरोना महामारी की वजह से ऐसे ही देशभर में ‘भूचाल’ आया हुआ है, ऐसे में खबर भोजपुरी सिने गलियारे से आ रही है कि लूलिया गर्ल निधि झा और सत्‍येंद्र सिंह राजपूत को लेकर भी जल्‍द ‘भूचाल’ आयेगा। ये खबर सौ आने सच्‍ची है कि निधि झा और सत्‍येंद्र सिंह राजपूत को लेकर ‘भूचाल आने वाला है।

दरअसल, ‘भूचाल’ उनकी आने वाली फिल्‍म का नाम है, जिसकी शूटिंग बिहार के गोपलगंज जिले में हुई है। इन दिनों इस फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम मुंबई में जोर – शोर से चल रहा है। फिल्‍म बेहद अच्‍छी और कड़क बनी है। इस फिल्‍म में निधी झा और सत्‍येंद्र सिंह राजपूत की अदाकारी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। दोनों की केमेस्‍ट्री भी शानदान होने वाली है। यह फिल्‍म जल्‍द रिलीज होने वाली है।

सत्‍येंद्र सिंह राजपूत अपनी अदाकारी से कई फिल्‍मों में लोगों का दिल जीत चुके हैं। अब वे निधी झा के साथ नजर आने वाले हैं। निधी के साथ उनकी यह पहली फिल्‍म होगी। इसको लेकर वे बेहद एक्‍साइटेड भी हैं। वे कहते हैं कि हमने एक शानदार फिल्‍म में काम किया। भले निधी के साथ यह मेरे पहली फिल्‍म है, लेकिन सेट पर कभी ऐसा लगा नहीं।

ए आर जे फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘भूचाल’ के प्रोड्यूसर ए आर जे फिल्‍म्‍स ही हैं।

को-प्रोड्यूसर अंजली धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार और शब्‍बीर अहमद हैं। निर्देशक राजू चौहान हैं। रायटर रमेश मिश्रा हैं। डीओपी दयाशंकर सिंह हैं। म्‍यूजिक मधुकर आनंद का है।

लिरिक्‍स संतोष पुरी और शेखर मधुर का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डांस डायरेक्‍शन पप्‍पू खान ने hn किया है। एक्‍शन शहाबुद्दीन शेख का है। आर्ट डायरेक्‍टर मुकेश सिन्‍हा हैं।

फिल्‍म में सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और निधी झा के साथ हीरा यादव, धमेंद्र कुमार, उदय श्रीवास्‍तव, बंदना दुबे, आरव, जान्‍हवी, रवि अवस्‍थी, अनुराधा, नरमुंडा, शिल्‍पी, नीलू यादव, आशुतोष किरण,जफर प्रदीप गुप्‍ता और राज प्रेमी मुख्‍य भूमिका में हैं।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.