मथुरा: स्वामी नारायण मंदिर में 32वें पाटोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के समक्ष किए गए छप्पन भोग अर्पित

Religion/ Spirituality/ Culture

मथुरा। बंगाली घाट स्थित स्वामी नारायण मंदिर में 32वें पाटोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किए गए। मंदिर में फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गई। इस दौरान कोरोना वायरस की महामारी के अनुसंधान में सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

महंत वीपी स्वामी के निर्देशन में सर्वप्रथम ठाकुर जी का महाभिषेक किया गया तथा उन्हें नए-नए आभूषण व पोशाक धारण कराई गई। उसके बाद ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। ठाकुर जी के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाने में भक्त सुबह से ही जुट गए थे।इस अवसर पर सीमित संख्या में दूर-दराज से पहुंचे साधु-संतों ने प्रसाद ग्रहण किया।

उन्होंने छपैया गाकर ठाकुर जी को रिझाया।

इस आयोजन के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रहीं थीं। समूचे मंदिर परिसर को फूल व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। शाम को महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिर के महंत वीपी स्वामी ने बताया कि प्रतिवर्ष यह उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए 32वां पाटोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी देव, स्वामी भानु प्रसाद, कोठारी अनिल भगत, कृष्णा भगत, पुजारी अमन भगत, राम भगत आदि मौजूद रहे।