मुंबई। पॉर्न फिल्में बनाने के आरोपों में घिरे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के केस की सुनवाई जब बॉम्बे हाईकोर्ट में की गई तो सरकारी वकील ने कोर्ट को कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। वकील ने बताया है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा और रायन थोर्प के पास से काफी मजबूत सबूत हासिल हुए हैं।
सरकारी वकील ने अरुणा पाई ने कोर्ट को बताया कि पुलिस को 2 ऐप्स से 51 पॉर्न फिल्में मिली हैं। राज कुंद्रा और रायन थोर्प को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने वॉट्सऐप के ग्रुप्स और चैट्स डिलीट करने शुरू कर दिए थे। इस तरह ये लोग केस से जुड़े सबूतों को नष्ट कर रहे थे इसलिए इन्हें गिरफ्तार किया जाना जरूरी था। बता दें कि राज कुंद्रा और रायन थोर्प ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर करते हुए इसे ‘गैरकानूनी’ बताया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस सुनवाई में सरकारी वकील ने जस्टिस अजय गडकरी की बेंच को बताया कि आरोपियों पर पॉर्न कॉन्टेंट स्ट्रीम करने का संगीन आरोप है और पुलिस को इनके फोन और स्टोरेज डिवाइसेस से अहम सबूत हासिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हॉटशॉट्स ऐप पर राज कुंद्रा और उनके लंदन में रहने वाले बहनोई के बीच ईमेल भी मिले हैं। प्रदीप बख्शी ही हॉटशॉट्स ऐप के मालिक बताए जा रहे हैं।
सरकारी वकील ने यह भी बताया है कि पुलिस को काफी अश्लील और बोल्ड वीडियोज के अलावा काफी सब्सक्राइबर्स और उनसे मिले पेमेंट की जानकारी भी मिली है। इससे पहले राज कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा ने कोर्ट से कहा कि पुलिस ने अपनी पहली रिमांड में किसी भी चैट्स को डिलीट किए जाने की बात नहीं कही थी। इस मामले पर कोर्ट अब सोमवार 2 अगस्त को सुनवाई करेगा।
-एजेंसियां