राज जयसवाल प्रस्तुत कर रहे है म्यूजिक एल्बम “तुम बेवफा हो”

Entertainment

मुम्बई: फ़िल्म जगत के चर्चित फिल्म निर्माता व डीआरजे रिकॉर्ड्स के संचालक राज जयसवाल अब संगीत प्रेमियों के लिए एक बड़ी हिंदी एल्बम “तुम बेवफ़ा हो”को जल्दी ही लेकर आ रहे है।

उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं हमेशा समय समय पर हर तरह से अपने दर्शको और श्रोताओं को मनोरंजन करवाने को तप्तर रहता हूँ चाहे वो फ़िल्म के जरिये हो या एलबम के जरिये हमारा एक ही मकसद है कि केवल एंटरटेनमेंट ,अब इसी कड़ी में उन्होंने बड़ी हिंदी एल्बम का निर्माण किया गया जिसका टाईटल है”तुम बेवफ़ा हो”इस एल्बम को पायल देव और सटेबिन बेन ने अपनी सु मधुर आवाज से स्वरबद्ध किया है इस गाने का वीडियो अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा के ऊपर फिल्माया गया है।

इस एलबम के संगीतकार पायल देव ही है। गीत लिखे है कुणाल वर्मा हालांकि विडीयो निर्देशक नवजीत बुट्टर व निर्माता राज जयसवाल है।

यह गाना डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जल्द ही रिलीज किया जायेगा।यह सेड सांग न्यू कॉमर खूब पसंद आयेगा।

-up18 News
-sonu nigam


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.