घर पर ही बना सकते हैं हर्बल और नेचुरल आइलाइनर और मस्कारा

Life Style

मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है और खासकर आई मेकअप, क्योंकि सिर्फ इसे करके चेहरे पर सुंदरता लाई जा सकती है। कुछ लड़कियां रोजाना घर से निकलते वक्त भले ही मेकअप नहीं करतीं लेकिन आई मेकअप करना नहीं भूलतीं। मगर शायद वह इस बात से अंजान हैं कि आई मेकअप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स उनकी आंखों को खराब भी कर सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कैसे आप घर पर ही हर्बल और नेचुरल आइलाइनर और मस्कारा बना सकते हैं।

आईलाइनर बनाने की सामग्री

नारियल तेल- 3 टेबलस्पून
शिआ बटर
चारकोल- ½ टीस्पून

आईलाइनर बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल, शिआ बटर और चारकोल को अच्छी तरह मिला लें। जब यह गाढ़ा हो जाए तो आपका आईलाइनर बनकर तैयार है। अब आइलाइन ब्रश से इसे लगाएं। अगर आपको लाइनर की ब्राउन शेड चाहिए तो उसके लिए आप इसमें कोको पाउडर मिला सकती हैं।

मस्कारा बनाने की सामग्री

नारियल का तेल- 2 टीस्पून
बीज्वैक्स- 1 टीस्पून (कद्दूकस किया हुआ)
एलोवेरा जेल- 4 टीस्पून
कोको पाउडर
कैप्स्यूल्स ऐक्टिवेटेड चारकोल- 1-2

मस्कारा बनाने के लिए एक बाउल में 2 टीस्पून नारियल का तेल, 4 टीस्पून एलोवेरा जेल और 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ बीज्वैक्स हल्की आंच पर पिघला लें। अब इसमें कोको पाउडर या 1-2 कैप्स्यूल्स ऐक्टिवेटेड चारकोल को मिला कर कुछ देर पकाएं।

अब इस मिश्रण को स्टिक बैग की मदद से मस्कारा ट्यूब में डाले लें। आपका मस्कारा तैयार है।

ध्यान रखें जब भी मस्कारा लगाएं तो उसे लगाकर तुरंत बंद कर दें, क्योंकि घर में बनाया मस्कारा सूख सकता है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.