मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म ‘द लेजंड ऑफ भगत सिंह’ की रिलीज के 19 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।
अजय ने फिल्म से अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह भगत सिंह के रूप में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जीवन और करियर में एक बार भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी के रोल को अदा करना पर्याप्त नहीं है। आपको उन्हें वहां लगातार रखने की जरूरत है…।’
अजय ने बताया, खून से लिखा इतिहास
अजय ने आगे लिखा, ‘आखिरकार… ये वे लोग हैं जिन्होंने अपने खून से इतिहास लिखा है।’ इसके बाद एक्टर ने ब्लड वाला इमोजी बनाया और #19YearsOfTheLegendOfBhagatSingh हैशटैग का इस्तेमाल किया।
फिल्म में नजर आए थे ये एक्टर्स
गौरतलब है कि 7 जून 2002 को रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था। इसमें अजय के अलावा सुशांत सिंह, डी संतोष, अखिलेंद्र मिश्र, अमृता राव जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।
-एजेंसियां