योगी सरकार का हैप्पी दीपावली गिफ्ट, फ्री रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू

Regional

दिवाली के मौके पर उत्तर-प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारें मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटने की योजना पर काम कर रही हैं। योगी सरकार ने राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों के लिए फ्री रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है। वहीं, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार ने भी फ्री में एलपीजी सिलेंडर बांटने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में सभी पात्र महिलाओं को 31 अक्टूबर से फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे। उत्तराखंड में सरकार की ओर से फ्री एलपीजी सिलेंडर दिए जाने की योजना साल 2027 तक बढाई गई है। दरअसल, देश के ज्यादातर राज्यों में फ्री एलपीजी सिलेंडर का लाभ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिया जाता रहा है।

इस योजना की शुरुआत शुरुआत साल 2016 में हुई थी और इसके तहत सितंबर, 2019 में 8 करोड़ कनेक्शन जारी किया गया था। इसके बाद अगस्त 2021 में शेष गरीब परिवारों को कवर करने के लिए, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना चरण-2 का शुभारंभ किया गया।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना चरण-2 के तहत जनवरी 2023 तक 1.60 करोड़ गैस कनेक्शन जारी किए गए। इसी साल सितंबर 2023 में सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कनेक्शन जारी करने को स्वीकृति दी। तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने 8 जुलाई 2024 तक इन 75 लाख कनेक्शनों को जारी करने का काम पूरा कर लिया है। जुलाई 2024 तक योजना के तहत 10.33 करोड़ गैस कनेक्शन हैं।

बता दें कि सामान्य ग्राहकों के मुकाबले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है। मार्च 2024 में केंद्र सरकार ने मार्च 2025 तक के लिए 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

-साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.