आगरा। यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने शुक्रवार की रात को एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह अब लखनऊ के नए डीएम होंगे, जबकि पूर्व डीएम सूर्य पाल गंगवार को बदल दिया गया है।
सरकारी आदेश के अनुसार, निधि गुप्ता को अमरोहा का डीएम नियुक्त किया गया है। घनश्याम मीना को डीएम हमीरपुर, दिनेश को डीएम जौनपुर, रविंद्र मंडेर को डीएम प्रयागराज, अरविंद भंगारी को डीएम आगरा और नवनीत चहल को डीएम आजमगढ़ बनाया गया है।
आगरा के पूर्व डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविंद्र सिंह को डीएम फतेहपुर के रूप में नियुक्त किया गया है। अरविंद कुमार चौहान को शामली का नया डीएम बनाया गया है; वे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे। इसके अलावा, पीसीएस अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह को बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
इससे पहले, मंगलवार को योगी सरकार ने यूपी पुलिस में भी बड़े फेरबदल की घोषणा की थी। 10 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई थी, साथ ही कानपुरनगर, आगरा, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर, और प्रयागराज में तैनात सात एडीसीपी को प्रोन्नति देकर उनकी पदस्थापना भी की गई। गोरखपुर रेलवे और सीबीसीआईडी के एसपी भी बदले गए, जिससे कुल 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए।
साल 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी अपने बैच के टॉपर रहे हैं। अरविंद मल्लप्पा बंगारी कर्नाटक के गडग के रहने वाले हैं। अरविंद मल्लप्पा बंगारी की जन्म तिथि: 30/03/1981 है। वह मुजफ्फरनगर , जौनपुर और मथुरा के डीएम भी रह चुके हैं।
-एजेंसी