IPS Transfer: DIG वैभव कुमार कृष्ण को नई जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट किसको कहां मिली तैनाती

यूपी की योगी सरकार ने दो आईपीएस अफसरों का किया तबादल, DIG वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी

Regional

उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक और पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने देर रात दो आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। जिन दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण और आईपीएस सुनील सिंह का नाम शामिल है।

गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ मेले का नया डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस वैभव कुमार कृष्ण अभी तक आजमगढ़ में डीआईजी के पद पर तैनात थे। वहीं आईपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ का नये डीआईजी पद का कार्यभार सौंपा गया है। सुनील सिंह अभी तक पुलिस उपमहानिदेशक यातायात का पदभार संभाल रहे थे। जिन दो अधिकारियों का तबादला किया गया है वह दोनों 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं।