UP PPS Transfer : यूपी में 9 एडिशनल एसपी का तबादला,जानें किसको कहां मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

यूपी की योगी सरकार ने किया 9 एडिशनल एसपी का तबादला

Regional

लखनऊ:  यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को 9 एडिशनल एसपी का तबादला कर दिया है। जीतेन्द्र कुमार दुबे को एडीसीपी लखनऊ बनाया गया है। डाक्टर तेजवीर सिंह को भदोई का एएसपी बनाया गया है। राघवेंद्र सिंह प्रथम को एडीसीपी लखनऊ बनाया गया है।

राजेश कुमार भारतीय को एएसपी कासगंज, प्रवीन सिंह चैहान को उपसेनानायक 4वीं पीएसी वाहिनी प्रयागराज, संजय कुमार -3 को एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर बनाया गया है तो वहीं विवेक त्रिपाठी को एएसपी ट्रैफिक प्रतापगढ़, रश्मि रानी को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, मोनिका चड्ढा एएसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड लखनऊ बनाया गया है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.