दिल्ली में मुख्‍य सड़कों तक आया यमुना का पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Regional

इनमें जीटी करनाल रोड, निगम बोध घाट रोड, पुराना लोहे वाला पुल जैसी जगहें भी शामिल हैं. दिल्ली के निचले इलाकों में बुधवार से ही पानी घुसना शुरू हो गया था.

दिल्ली में बुधवार रात दस बजे यमुना का जलस्तर 208.08 मीटर दर्ज किया गया था, जिससे 45 सालों का रिकॉर्ड टूट गया.

इस बीच दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी है.

-Compiled: up18 New