राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से कई मुख्य सड़कों पर पानी आ गया है. गुरुवार सुबह यमुना नदी का पानी दिल्ली में यमुना से सटे रिंग रोड, कश्मीरी गेट, आईटीओ के आसपास भर गया है.
इनमें जीटी करनाल रोड, निगम बोध घाट रोड, पुराना लोहे वाला पुल जैसी जगहें भी शामिल हैं. दिल्ली के निचले इलाकों में बुधवार से ही पानी घुसना शुरू हो गया था.
दिल्ली में बुधवार रात दस बजे यमुना का जलस्तर 208.08 मीटर दर्ज किया गया था, जिससे 45 सालों का रिकॉर्ड टूट गया.
इस बीच दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी है.
-Compiled: up18 New