आगरा के समाजवादी पार्टी के संघर्षशील, जुझारू एवं वैश्य समाज के समाजसेवी श्री राकेश अग्रवाल जी को माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी निर्देश पर मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल निगम वारसी जी के द्वारा लखनऊ कार्यालय पर मजदूर सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल जी का स्वागत सम्मान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल प्लाजा के गेट से शुरू हुआ जिसमें अनषित जाटव, अमन जाटव, करन जाटव ओर उनकी टीम ने स्वागत किया।
इनर रिंग रोड पर दया यादव, राहुल सोनी,दीपू, राजकुमार, रवि आदि ने स्वागत किया।
रमाडा होटल पर भव्य स्वागत सम्मान किया जिसमें ताजगंज व्यापार मंडल, अग्रवाल युवा संगठन,रूद्र क्लब, टीन के नगला के समस्त चौधरियों ने स्वागत किया।
जिसमें आगरा के सामाजिक संगठनों और समाज के अन्य संगठनों ने स्वागत किया।
संदीप यादव और धर्मेन्द्र यादव के साथ युवा साथियों के द्वारा फूल और माला साफा पहनाकर कर स्वागत सम्मान किया।
तोरा चौकी पर राजकुमार और उनकी समस्त टीम के द्वारा बाबा साहब की शील्ड और फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
ब्राह्मण समाज के द्वारा v.g craft के पास साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सेल्फी पांइट पर बाल्मीकी समाज के द्बारा बाल्मीकी युवा सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रजत चौधरी, अमित दिलावर, राहुल डागौर के साथ उनकी टीम के सैकड़ों युवा साथियों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
टी डी आई माल पर मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नीटू यादव, महानगर अध्यक्ष मनोज माहौर ने अपनी टीम के साथ स्वागत सम्मान किया।
मैट्रो स्टेशन के नीचे चांद भाई और उनकी समस्त टीम के द्वारा नोटों की माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
अग्रवाल युवा संगठन रजि आगरा के द्वारा संदीप अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल,चिराग अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,सोनू अग्रवाल,राज अग्रवाल, पारस अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, शशांक अग्रवाल आदि सैकड़ों युवा साथियों ने शिल्ड, माला, साफा पहनाकर स्वागत किया गया
बंसई सब्जी मंडी पर देवू जाटव, बंटी जाटव और उनकी समस्त टीम ने शील्ड और माला ,साफा पहनाकर स्वागत किया।
बसई सब्जी मंडी मंदिर पर टुकल दिवाकर,राम सहाय वघेल,अर्जुन कुशवाहा,अखिलेश यादव,रतन सिंह राजपूत,टीटू कुशवाहा आदि ओर उनकी टीम के द्बारा माला साफा पहनाकर स्वागत किया
सुमित जाटव और उनकी समस्त टीम के द्वारा भी स्वागत सम्मान किया।
राहुल सोनी और उनकी समस्त टीम के द्वारा स्वागत सम्मान किया।
बसई पाजाय की टीम के द्वारा माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिंपल यादव की तस्वीर देकर सम्मान और स्वागत किया।
पार्टी कार्यालय के बाहर राष्टवीर दुर्गा दास राठौर के अध्यक्ष बब्लू राठौर , राजकुमार राठौर, प्रेमसिंह राठौर और उनकी समस्त टीम के द्वारा स्वागत सम्मान किया।
जिसका समापन फतेहाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ। जिसमें निर्वतमान प्रदेश सचिव रामसहाय यादव, ममता टपलू,नि.जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा, देवेन्द्र कुमार यादव,मनोज गुप्ता, बलविंदर जाटव, भरत जाटव, रोहित मौर्य, चौधरी कमल सिंह, राजकुमार, रवि जाटव, बंटी जाटव, सुधीर बाल्मीकि, रनवीर सिंह राठौर, रुपेश राठौर, अनुप वघेल पहलवान,संदीप अग्रवाल,अतुल सविता, पारस अग्रवाल, महावीर सिंह, अतुल जाटव, बाली देव जाटव, सरजू मौर्य, सोने लाल कश्यप, संतोष बघेल, काले खां, अनिल चौहान, मुबीन उस्मानी, मनोज गुप्ता, गौरव अग्रवाल,कपिल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, निकेत जिंदल, सोनू अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, राजकिशोर गुजर, जितेन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राज ठाकुर, चांद कुरैशी, रमिज उस्मानी,अनिल राठौर, दीपू जाटव, मुकेश निगम, सतीश जाटव, राहुल बाल्मीकी, नवीन शर्मा, रुपेश राठौर, दीपक शर्मा, कान्हा पाराशर,जंयत कुमार जाटव, राजू सरपंच जाटव, भोला जाटव, मानिक चंद्र जाटव, चौधरी शोभरन सिंह जाटव, चौधरी स्वयंवर सिंह , सलमान सिद्दिकी, सुनील कुमार, शिवशंकर राठौर, आदि समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- पुष्पेंद्र गोस्वामी