गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूट का हंगामा, आईटीसी प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Regional

गोरखपुर। गोरखपुर के शाहपुर इलाके में बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी में ट्रेनिंग के लिए आईं महिला रिक्रूटों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने बिजली, पानी समेत अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर हंगामा किया। साथ ही आईटीसी प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

इस हंगामा और प्रदर्शन के दौरान कई महिला रिक्रूट बेहोश हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पीएसी कमांडेंट के समझाने पर भी महिला रिक्रूट परिसर में जाने को तैयार नहीं हैं। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे हैं और समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बिछिया स्थित 26 वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय हैं। जिसमें 2023 बैच की उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस की विभिन्न जनपदों की 598 महिलाएं सोमवार से ट्रेनिंग करने के लिए आई हैं। उनका आरोप है कि, ट्रेनिंग में सुविधाओं का काफी अभाव है। विरोध में उन्होंने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया।

महिलाओं का आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर में सुविधाओं का अभाव हैं। यहां एक आरो मशीन है। इस भीषण गर्मी में उन्हें दिन भर में आधा लीटर आरो का पानी मिल रहा है। पंखा और वाटर कूलर की संख्या कम हैं। बाथरूम की संख्या कम होने से ज्यादा गंदगियां है। बाथरूम की गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं।

आरोप है कि, इसके चलते उन्हें खुले में नहाना पड़ रहा है। विरोध करने पर उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। आरोप है कि यहा की समस्या बताने पर प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग की जा रही हैं।

साभार सहित