लखनऊ में स्कूटी में टक्कर लगने पर महिला ने कैब ड्राईवर पर जमकर बरसाये थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Crime

लखनऊ। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला युवक को पीटती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। यहां के आशियाना थाने में एक महिला के खिलाफ युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला अपनी नाबालिग बेटी को सड़क पर स्कूटी चलवा रही थी। इस दौरान कैब ड्राइवर की कार से स्कूटी के पीछे टक्कर लग गई। टक्कर लगने के बाद महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बौखला कर उसने कैब ड्राइवर को बीच सड़क पीटना शुरु कर दिया।

कार में बैठी महिला यात्री ने दोनो के बीच बचाव की कई कोशिश की लेकिन महिला ने किसी की एक न सुनी। महिला ने कैब ड्राइवर का कॉलर पकड़कर करीब आठ दस थप्पड़ जड़ दिए। बीच सड़क पर हो रही इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

साभार सहित