यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक समारोह में यूपी एग्रीज परियोजना की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
सीएम योगी ने कहा, “गेहूं, गन्ना, आलू, आम, अमरूद, मटर, मशरूम, शहद, दूध के उत्पादन में आज उत्तर प्रदेश देश में नंबर 1 स्थान पर है। देश में जो कुल सब्जी उत्पादन होता है, उसमें 15% हिस्सेदारी और फल उत्पादन में 11% हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है।” उन्होंने कहा, “UP-AGREES प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य… कृषि और उससे संबंधित जो सेक्टर्स हैं, उनकी कठिनाइयों को चिह्नित करना, प्रमुख फसलों की उत्पादकता में गुणात्मक वृद्धि हो, इस दिशा में प्रयास करना। प्रदेश के अंदर विशिष्ट कृषि उत्पादों के पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट और मार्केट सपोर्ट सिस्टम को विकसित करने के कार्य को आगे बढ़ाना, जिससे हम अपने अन्नदाता किसानों की आय में वृद्धि कर सकें।”
सीएम योगी ने यह भी कहा, “UP-AGREES प्रोजेक्ट के माध्यम से 01 लाख से अधिक मछुआरा परिवारों को सहायता मिलेगी।” उन्होंने बताया कि यह किसानों और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी शुरुआत है।
चार हजार करोड़ रुपये की UP-AGREES प्रोजेक्ट के लिए 2,737 करोड़ रुपये का ऋण विश्व बैंक से मिला है, जबकि प्रदेश सरकार ने 1,166 करोड़ रुपये का अंशदान किया है। इस दौरान सीएम योगी ने UP-AGREES प्रोजेक्ट के शुभारम्भ साथ-साथउन्नाव में कैनपैक इंडिया के ग्रीनफील्ड मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास भी किया।
-साभार सहित