जब यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, डॉक्टर साहब जहां भी हों… उनकी लोकेशन भेजें

Politics

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण का क्रम लगातार जारी है। गुरुवार को दिन में मंत्री ने उन्नाव के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर पहुंचकर डॉक्टर्स की कार्यशैली और जन स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पड़ताल की।

डेप्युटी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को अचानक से बिना सुरक्षा के नवाबगंज सीएचसी पहुंच गए। थोड़ी देर बाद उनके पीछे कमांडो और सुरक्षा दस्ते के पहुंचने पर लोगों ने जाना कि अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री आ गए हैं। पाठक ने वहां मौजूद प्रभारी से उपस्थित डॉक्टरों के बारे में पड़ताल की। मंत्री ने रजिस्टर खोलकर उसमें से बारी-बारी से डॉक्टरों के बारे में पूछना शुरू किया।

इसके बाद एक डॉक्टर के बारे में पूछने पर पता चला कि वह टीम के साथ फील्ड में गए हुए हैं। यह जानने पर डेप्युटी सीएम ने संबंधित गांव के प्रधान को फोन करके यह पता लगाने के लिए कहा कि डॉक्टर किस जगह पर हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टर जहां कहीं भी हों, वहां उनकी लोकेशन भेजी जाए।

बृजेश पाठक ने इसके बाद केंद्र में मौजूद दवाओं के बारे में सारी जानकारी ली। वहां मौजूद आम मरीजों के बीच में से घूमते हुए डेप्युटी सीएम ने परिसर में लगे वॉटर कूलर को खुद से चेक करके देखा। पीने का पानी नहीं होने की वजह से फटकार लगाते हुए तुरंत सही करने को कहा। मौजूद डॉक्टर्स और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद मंत्री वहां से चले गए।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद बृजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री के साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान भी सौंपी गई है। वह लगातार अलग-अलग जगहों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। वह लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, सुलतानपुर, सीतापुर, वाराणसी के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर चुके हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.