अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज भैया राहुल गांधी आपके सांसद नहीं हैं ,लेकिन कोरोना के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि हमने अमेठी के लोगों के लिए क्या प्रबंध किए हैं?
आज भैया आपके सांसद नहीं हैं लेकिन कोरोना के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि हमने अमेठी के लोगों के लिए क्या प्रबंध किए हैं?
हमने पता किया कि लॉकडाउन में अमेठी के लोग कहां फंसे हैं, उन्हें क्या दिक्कत है?
फिर दिन-रात मेहनत करके हमने लोगों को उनके घर पहुंचाया, क्योंकि ये लोग हमारे… pic.twitter.com/JrUILh4ymd
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमने पता किया कि लॉकडाउन में अमेठी के लोग कहां फंसे हैं? उन्हें क्या दिक्कत है? फिर दिन-रात मेहनत करके हमने लोगों को उनके घर पहुंचाया, क्योंकि ये लोग हमारे परिवार के हैं। हमारा आपसे रिश्ता टूटा नहीं क्योंकि हमारा रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक है।
LIVE: Smt. @priyankagandhi ji addresses the public in Amethi, Uttar Pradesh. https://t.co/cwSjDK82Pv
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
PM मोदी खुद 10 साल से सत्ता में हैं और वो जनता को बताएं कि हमने देश के लिए क्या किया है?
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज PM मोदी जनता के सामने आकर फिजूल की बातें कर रहे हैं। वो कहते हैं कि कांग्रेस धर्म की विरोधी है, कांग्रेस आपकी भैंस और गहने चुरा लेगी। प्रधानमंत्री खुद 10 साल से सत्ता में हैं और वे जनता को अपने काम का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं। वो जनता को बताएं कि हमने देश के लिए क्या किया है?
-एजेंसी