कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि वे कांग्रेस पार्टी में किराएदार नहीं बल्कि हिस्सेदार हैं.
उन्होंने अपने बयान में कहा कि “मैंने कई बार ये बात पहले भी कही है कि हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार नहीं हैं, हम हिस्सेदार हैं. हां कोई धक्का देकर निकालेगा वो दूसरी बात है. हमने 40 साल अपनी ज़िंदगी के पार्टी को दिए हैं, हमारे परिवार ने पार्टी के लिए ख़ून बहाया है.”
मनीष तिवारी ने एक सवाल के जवाब में यह कहा. मनीष तिवारी से सवाल किया गया कि ऐसी अफ़वाह है कि वह भी बीजेपी में जा सकते हैं.
इस सवाल के जवाब में मनीष तिवारी ने कहा कि हम एक विचारात्मक सियासत मे विश्वास रखते हैं, अगर कोई धक्का देकर निकालेगा फिर तो दूसरी बात है.
इससे पूर्व मनीष तिवारी ने एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने ट्वीट किया-
मैं बोलता हूं तो इल्म है बगावत का, मैं चुप रहूं तो बेवसी सी होती है
बीते मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कांग्रेस से रिश्ता तोड़ लिया था. उनके पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने चिंता ज़ाहिर की थी.
मनीष तिवारी ने कहा था, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि अश्विनी कुमार को यह फ़ैसला करना पड़ा.’
-एजेंसियां