महान गायिका के रूप में प्रसिद्ध लता मंगेशकर के निधन पर बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां ने शोक प्रकट किया है.
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक बहुत ही दुखद दिन और हम सभी के लिए, उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी क्षति,आपका योगदान हमेशा ज़िंदा रहेगा. परिवार और दुनियाभर में उनके सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.”
अभिनेता मनोज वाजपेयी ने लिखा,‘संगीत की दुनिया का एक सुनहरा युग वास्तव में समाप्त हो गया है. लता जी आपको हममें से लाखों और हमारे बाद आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगीं.’
अभिनेता आदिल हुसैन ने ट्विट किया, “लता जी के प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और उन लाखों लोगों के लिए जो आज शोक में डूबे हैं, जिन्होंने हमें अपनी कला से मंत्रमुग्ध कर दिया. आपकी आत्मा को शांति मिले लता जी, जल्दी ही आपको गीतों को हम यहाँ-वहाँ सुनेंगे.”
ऑस्कर्स विजेता संगीतकार एआर रहमान ने लता मांगेश्कर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है,‘प्यार, सम्मान और प्रार्थना’
अभिनेता धमेंद्र ने लता मांगेश्कर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,‘ सारा संसार दु:खी है.विश्वास नहीं होता कि आप हमें छोड़कर चली गईं. हम आपको याद करेंगे लता जी, आपकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना.’
एमएस सुब्बुलक्ष्मी के साथ लता मांगेश्कर की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने लिखा,‘द हिंदू के आर्काइव की ये शानादर तस्वीर, दो किंवदंतियाँ, दो अमर लोग- लता मंगेशकर और एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी.’
खेसारीलाल यादव ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर जताया शोक, कहा – ताई आप जैसा कोई नहीं
दुनिया भर में संगीत की दुनिया में ताउम्र राज करने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, कोरोना और निमोनिया होने के बाद आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया, जिसके बाद पूरे देश के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री की आंखें नम हो गयी। वहीं, लता मंगेश्कर के निधन पर भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया और दिल्ली में फ़िल्म ‘सन ऑफ बिहार’ के सेट पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। साथ ही सेट पर मौजूद लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा।
इस दौरान खेसारीलाल यादव ने उन्हें याद करते हुए कहा कि भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया। आप के गाने हमारे लिए प्रेरणा थीं और हमेशा रहेगी। आपके हर एक गाने को सुनकर बड़ा हुआ और आज आप चली गईं, लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों में और संगीत की दुनिया मे अमर रहेंगी। ताई आप जैसा कोई नहीं और न कोई होगा। उन्होंने कहा कि लता जी का जीवन सम्पूर्ण इतिहास है। हम धन्य हैं कि हम उस देश मे पैदा हुए, जहां कण कण में लता जी की आवाज गूंजती है।
उन्होंने कहा कि सैंकड़ों कालजयी गानों को अपनी आवाज देकर लता जी आज माँ सरस्वती के साथ अनंत यात्रा पर चली गईं। आज का दिन मेरे लिए बेहद दुखद है। मैं उन्हें दिल से नमन करता हूँ।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.